Jump to content

टिप्पणी हेतु अनुरोध/अग्रिम अधिकार प्राप्त प्रशासकों के लिये/वैश्विक सन्देश

From Meta, a Wikimedia project coordination wiki
निष्क्रिय प्रशासकों की टिप्पणी हेतु अनुरोध

कृपया अपने साथी विकीपीडियन की सहायतार्थ इस सन्देश का अनुवाद करने पर विचार करें। अग्रिम अधिकार प्राप्त प्रशासकों की टिप्पणी/क्रियाशीलता/सारांश/प्रस्ताव का अनुवाद करने पर भी विचार करें।

$langs

हाँ जी!

मेटा विकी पर लम्बे समय से निष्क्रिय प्रशासकों को हटाने हेतु सामान्यत: स्टीवर्ड्स (मुख्य प्रबन्धकों)की ओर से पुनर्वीक्षा प्रक्रिया हेतु अग्रिम प्रशासकों के सक्रियता स्तर पर टिप्पणी करने का अनुरोध किया जा रहा है।

हम निष्क्रिय प्रशासकों के वार्ता पृष्ट पर भी इस प्रकार की पुनर्वीक्षात्मक टिप्पणियों को सूचीबद्ध कर रहे हैं। आप स्वतन्त्र रूप से उन परियोजनाओं को भी, जिनमें प्रशासकों की निष्क्रियता पर कोई नीति है,इसमें शामिल कर सकते हैं।

प्रत्येक प्रविष्टि का स्वागत है। चर्चा २१ मई २०१३ तक ही होगी, किन्तु यदि आवश्यक हुआ तो यह तारीख आगे भी की जायेगी।

धन्यवाद! Billinghurst (thanks to all the translators!) $sig

मैटा विकी की वैश्विक सन्देश सुपुर्दगी व्यवस्था के माध्यम से वितरित किया गया|यदि आप चाहें तो स्वयं भी यह व्यवस्था कर सकते हैं।