विशेष वैश्विक अधिकार
←नीतियाँ एवं दिशानिर्देश | विशेष वैश्विक अधिकार |
इस पृष्ठ में वैश्विक अधिकार उसके वैश्विक कार्यों के साथ ही विकिमीडिया संस्थान के नियम आदि के साथ दिया हुआ है। |
![]() | For Legal and Security reasons the Wikimedia Foundation has decided that two factor authentication is required for the roles on this page. |
वैश्विक अधिकार के निर्माण के साथ ही, कुछ पुराने अधिकार देना भी हट गया और केवल सदस्य तक ही सीमित हो गया। कुछ बदलाव अब तक हो चुके हैं:
Special permission groups
ओंबड्समन आयोग (Ombuds)
ओंबड्समन आयोग एक छोटा सा समूह होता है, जिसे मण्डल चुनता है। इसके द्वारा सदस्य-जाँच की जाँच करते हैं।
इन सदस्यों के पास सदस्य-जाँच का वैश्विक अधिकार रहता है, जिससे यह संस्थान द्वारा प्रस्तुत सभी परियोजना में यह लॉग देख सकते हैं।
प्रणाली प्रबन्धक (System administrators)
हमारे सर्वर जो परियोजना को चलाते हैं, उसे तकनीकी रूप से प्रणाली प्रबन्धक संभालते हैं। उनके पास तकनीकी जानकारी होती और बदलाव करने का अधिकार भी होता है। प्रणाली प्रबन्धक का वैश्विक समूह भी इसी तरह का कार्य करता है, लेकिन यह और भी पारदर्शी होता है।
संस्थान के कर्मचारी (Staff)
वास्तविक सुझाव Requests for comment/Wikimedia Foundation staff permissions पर देख सकते हैं।
विकिमीडिया संस्थान के कर्मचारी वे सदस्य होते हैं, जिसे सामान्य सदस्यों से अधिक अधिकार प्राप्त होते हैं। जिसका उपयोग वे तकनीकी कार्यों में करते हैं।
- कर्मचारी: global permission · global groups (toolforge) · member list · group changelog
- Special global permissions
संस्थापक
User:Jimbo Wales हेतु सदस्य अधिकार २७ फ़रवरी २००९ को निर्मित हुआ।
अंतरफलक संपादक (Global interface editors)
अंतरफलक संपादक वह वैश्विक समूह होता है, जिसके पास अंतरफलक पृष्ठ और सुरक्षित साँचों को संपादित करने का अधिकार होता है। यह अधिकार केवल उन सदस्यों को दिया जाता है, जिनके पास जेएस/सीएसएस/साँचे आदि का बहुत अच्छा ज्ञान हो। इसका उपयोग केवल बिना-विवाद वाले कार्यों के लिए ही किया जाना चाहिए। नियम के अनुसार यह केवल कुछ समय के लिए ही दिया जाता है, लगभग एक वर्ष तक।
पारदर्शिता
मेटा-विकि में वैश्विक अधिकर लॉग रहता है, जहाँ कोई भी सदस्य जिसका खाता भी न हो, वह भी इसके निर्माण और बदलाव को देख सकता है। इसमें सभी अधिकार की जानकारी अच्छे से विवरण सहित दी जाती है और यह MediaWiki.org में भी होती है। कृपया ध्यान दें, कुछ अधिकार उसके एक्स्टेंसन के पृष्ठ पर दी गई होती है।
Two-factor authentication
The Wikimedia Foundation made two-factor authentication (2FA) mandatory for selected global user roles in December 2018. The requirement is recorded at the top of various Meta-Wiki pages as imposed by "the Wikimedia Foundation"; the addition of that text was itself the announcement (by a Foundation employee). No broader announcement was made and the requirement will be enforced by manual audits.