Jump to content

Translations:Creation of separate user group for editing sitewide CSS/JS/announcement 2/10/hi

From Meta, a Wikimedia project coordination wiki

कृपया ऐसे सदस्यों को इस समूह में जोड़ें, जो CSS/JS में संपादन करना चाहते हैं। (ये प्रक्रिया ठीक वैसी ही है, जैसे नए प्रबंधकों को स्टीवर्ड या स्थानीय प्रशासक द्वारा जोड़ा जाता है।) ये एक खतरनाक अधिकार है; कोई भी गलत सदस्य या हैकर किसी गैर-जिम्मेदार अंतरफलक संपादक के खाते पर कब्जा कर सकता है और प्रबन्धक अधिकार से भी ज्यादा बेकार तरीके से उसका दुरुपयोग कर सकता है। कृपया इस अधिकार को केवल उन सदस्यों को ही दें, जिसे जरूरत हो, जो समुदाय का विश्वासपात्र हो, जिसे सामान्य पासवर्ड और कम्प्युटर सुरक्षा का पालन करता हो। (कठिन पासवर्ड का उपयोग करें, समान पासवर्ड का कहीं और उपयोग न करें, हो सके तो दो तरीकों से प्रमाणीकरण वाली विधि का उपयोग करें, कोई भी संदिग्ध सॉफ्टवेयर को स्थापित न करें और हो सके तो एंटीवाइरस सॉफ्टवेयर का उपयोग करें।)