Jump to content

Translations:Creation of separate user group for editing sitewide CSS/JS/announcement 2/8/hi

From Meta, a Wikimedia project coordination wiki

हमारे पाठकों और संपादकों की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए, CSS/JS वाले पन्नों के अधिकार में बदलाव किया गया था। (ये पन्ने $commoncss और $vectorjs जैसे होते हैं, जो किसी के ब्राउज़र द्वारा साइट में आने से काम करते हैं) एक नया सदस्य समूह, $groupname, बनाया गया है। अब से चार सप्ताह बाद से अपने उपपृष्ठों को छोड़ कर केवल इस समूह के सदस्यों को ही CSS/JS वाले पन्नों में संपादन का अधिकार होगा। (इसमें वे सभी पन्ने आते हैं, जो $dotcss or $dotjs से समाप्त होते हैं या $mediawiki नामस्थान में या किसी अन्य सदस्य के उपपृष्ठ में होते हैं)।