User talk:Actormonu

From Meta, a Wikimedia project coordination wiki

love <3[edit]

LOVE IS DANGER.

दुनिया की सबसे महंगी फिल्म की शूटिंग शुरू, एक बार में ही शूट होंगे चारों पार्ट khabar.ndtv.com Sep 26, 2017 6:33 PM साल 2009 में हॉलीवुड की फिल्म ‘अवतार’ रिलीज हुई थी. अब एक साथ इसके चार पार्ट की शूटिंग शुरू हो गई है दुनिया की सबसे महंगी फिल्म की शूटिंग शुरू, एक बार में ही शूट होंगे चारों पार्ट अवतार फिल्म का एक सीन नई दिल्ली: साल 2009 में हॉलीवुड की फिल्म ‘अवतार’ रिलीज हुई थी. फिल्म 3डी में थी और एक अलग ही दुनिया के बारे में थी. ऐसी दुनिया जो फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने गढ़ी थी. अलग भाषा, अलग डील-डौल के लोग और एकदम अलग दुनिया. फिल्म ने दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी और आंकड़ा 2.8 अरब डॉलर पर जाकर रुका था. इसके बाद से इसके सीक्वल की खबरें गर्म हो गई थीं. अब लगभग आठ साल बाद इसके सीक्वल पर काम शुरू हो गया है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है, और इस 3डी फिल्म का बजट लगभग एक अरब डॉलर से ज्यादा पहुंचने का अनुमान है. दिलचस्प यह है कि जेम्स कैमरून ‘अवतार’ के चार पार्ट्स को एक साथ ही शूट कर डालेंगे. इससे पहले पीटर जैक्सन ने 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' के तीन पार्ट एक साथ शूट किए थे.

June 2018[edit]

Hi, just a note that some code on your userpage is causing an error. Could you please correct it. Thanks!.--Auric (talk) 21:10, 13 June 2018 (UTC)[reply]