Jump to content

User talk:Subash Kumar sanam

Add topic
From Meta, a Wikimedia project coordination wiki
File:SuvashKumarSanamYadav,.jpg
Shahar telpa,Arwal


धारा 370 खत्म होते ही अमेरिका से आया ये बड़ा बयान

target plus Original 06 Aug. 2019 09:41 + फॉलो करें

गूगल केंद्र की पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने अचानक फैसला लेते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 और अनुच्छेद 35A खत्म कर दिया। गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में धारा 370 और अनुच्छेद 35A को खत्म करने का ऐलान किया। भारतीय जनता पार्टी सरकार के इस फैसले से उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला जैसे दिग्गज नेता नाराज हैं। वहीं पाकिस्तान और वहाँ के प्रधानमंत्री इमरान खान भी मोदी सरकार के इस फैसले से हैरान है।


गूगल अब देश के सभी राज्यों के लोग कश्मीर में खरीद सकेंगे संपत्ति

मोदी सरकार के इस फैसले के बाद जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल भी राज्यसभा से पास करा लिया गया। जिसके तहत जम्मू कश्मीर और लद्दाख को दो भागों में बाँटकर इन दोनों को केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया गया। साथ ही जम्मू कश्मीर अब विधानसभा वाला केंद्र शासित प्रदेश होगा। जबकि लद्दाख बिना विधानसभा के ही केंद्र शासित प्रदेश होगा। अब धारा 370 और अनुच्छेद 35A हटाये जाने के बाद देश के किसी भी राज्य के लोग कश्मीर में संपत्ति खरीद सकते हैं।


गूगल अमेरिका से आया बड़ा बयान


धारा 370 खत्म होते ही अमेरिका ने बड़ा बयान दिया। सोमवार को अमेरिका ने कहा,"हम भारत द्वारा अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद जम्मू कश्मीर में घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं। साथ ही हम नियंत्रण रेखा पर सभी पक्षों से शांति और स्थिरता बनाये रखने की अपील करते हैं। हमने कश्मीर के संवैधानिक दर्जे में बदलाव की भारत की घोषणा और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने की योजना को संज्ञान में लिया है।"