Grants talk:Programs/Wikimedia Community Fund/Rapid Fund/Digitization of manuscripts and other material for Sanskrit Wikisource and Wikipedia (ID: 21976965)

From Meta, a Wikimedia project coordination wiki

Initial suggestions from the South Asia Regional Funds Committee[edit]

The South Asia Regional Funds Committee has gone through your proposal and have the following suggestions, please go through these and share your thoughts as soon as possible.

Note: The suggestions have been provided both in Hindi and in English for ease of access:

१.संस्कृत से संबंधित विभिन्न विकी व्यासपीठोंका परिचय समाज को कर देने हेतु विविध महाविद्यालयों तथा विद्यापीठोंमें इस विषय के बारे में व्याख्यानोंका आयोजन करना उचित होगा। प्रत्यक्ष तथा आभासी पद्धती (online) की रचना कर यह व्याख्यान होंगे तो अधिकाधिक मात्रा में सदस्य इसका लाभ उठा सकेंगे।आपके अर्जी में आप इसके लिए खर्च करने के लिए अनुदान की माँग कर सकते है। आपने स्कॅनर और लॅपटाॅप के लिए अनुदान निवेदन किया है उसी के साथ उपरनिर्दिष्ट विषयहेतु अनुदान माँग सकते है।

२.आपके आवेदन पत्र में प्राध्यापकोंसे संगठन का विषय उल्लेखित है । प्रातिनिधिक रूपमें एक या दो इच्छुक प्राध्यापक सदस्यों के नाम आवेदन मेंलिखे जाए तो अच्छा होगा। उससे अधिक स्पष्टता मिल सकती है।

३.इंडियन नाॅलेज सिस्टीम जैसी संस्थाओंसे संस्कृत विकीपीडिया,विकीसोर्स इन विषयोंकें बारे में बातचीत शुरू कर सकते है। भविष्य में यह लाभदायी हो सकता है।

४.संस्कृत विकी से संबंधित जागृती निर्माण अभियान की कल्पना विकसित कर सकते है। इसकेलीए छोटे छोटे व्हिडिओ तैय्यार कर वह सोशल मिडीयापें प्रचलित करें तो अधिकाधिक लोगोंतक हम पहुँच पाएंगे। इस निर्मिती के लिए भी आप अनुदान की माँग कर सकते है। इन चलच्चित्रोंके निर्माण के लिए आवश्यक सुविधा,व्यक्ती इनका उल्लेख भी आप आवेदन में जरूर समाविष्ट करें।विदेश में रहनेवाले संस्कृत भाषा से जुडे प्राध्यापक,छात्र,अभ्यासक सोशल मिडिया के माध्यमसे आपसे जुड जाने के लिए यह माध्यम पर्याप्त हो सकता है।


1.Organising awareness creation lectures (online ) across colleges and universities will be a good addition to the objectives of the proposal .As this is conducted online many students and researchers will be able to join. Expenses for such online lectures can be added to the current proposal.

2.It would be helpful if a few names of potential collaborators are indicated to support in the next stages of the work.

3.There are many organisations such as Indian Knowledge System supporting research regarding Sanskrit language. Contacting such organisations for future collaboration is recommended.

4.Applicant should request funds towards creating a small video for awareness related with Sanskrit language Wikipedia. This awareness video/s can be shared across social media platforms for visibility and impact. There are many scholars as well as students residing abroad who are eager to learn or work for sanskrit and may get in touch.

Thank You!

On behalf of the South Asia Regional Funds Committee: Aaryaa and THasan (WMF) (talk) 07:55, 10 October 2022 (UTC)[reply]

तन्वीरजी, आर्याजी और अन्य सदस्यों का अनेशः धन्यवाद।

1) मैं वैसे ओनलाईन और ओफलाइन रूप से कार्यशालाएं करता रहता हूँ। इसके साथ-साथ एकाकी व्यक्ति को यदि प्रश्न हो, या उनको कुछ सिखना हो, तो भी मैं घण्टों तक समझाने में निकालता हूँ। कभी आना-जाना भी पडता है। अतः मैं चाहूँगा कि मैं 15000 रूपये जोड दूं, ताकि न केवल कार्यशाला के लिये अपि तु रेर बुक और मेन्युस्क्रिप्ट को खोजने में भी मुझे यह धनराशि सहायक सिद्ध होगी। परन्तु मैं ये स्पष्ट करना चाहता हूँ कि अधिकतर छकडे और केश रिक्शो, शेरिंग रिक्शा या बाइक से जाना होता है। और ये भी होता है कि कोई जा रहा है, तो उसके साथ पैसे शेअर कर लेते हैं। अन्यथा सेवा के काम में बहुत पैसा खर्च हो जाता है। तो बिल मैं कुछ कम दे पाऊँगा, परन्तु बडे खर्चों का अवश्य बिल दिखा सकता हूँ।

2) श्रीसोमनाथसंस्कृतविश्वविद्यालय के आसि. प्रो. श्री विपुल जादव जी, श्री वरतन्तु संस्कृत महाविद्यालय - सोलाभागवत से श्री चिन्तन दवे महोदय और दर्शनं संस्कृत महाविद्यालय से श्री योगेश पण्ड्या महोदय इस कार्य में सहयोग करेंगे और विद्यार्थियों के साथ कार्य करने के लिये सुविधा और मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इसके अतिरिक्त एक प्रतिष्ठित लाइब्रेरि में क्रोन्ट्राक्ट पर कार्य करने वाले श्री नितेश उपाध्याय जी भी मेरी सहायता करेंगे।

3) आई.के.एस. एक अद्वितीय सहायक हो सकता है, जो अपने लेखों को विकिपीडिया या विकस्रोत या विकबुक में प्रदान करें। अभी मैं उनके आरम्भिक स्तर का परिचय रखता हूँ, परन्तु ये प्रकल्प एक ठोस आधार होगा उनको विकि संबंधित कार्य में प्रेरित करने के लिये। अतः भविष्य में ये भी कार्य मैं करने के लिये प्रयास करूँगा।

4) संस्कृत विकिपीडिाया का ट्यूटोरियल बनाने का स्वप्न तो 8 साल से मैं देख रहा हूं। वास्तविकता ये है कि ये एक अलग ही प्रकल्प है। ऊपर से अभी मैं उसके आरम्भ तो कर सकता हूँ, परन्तु आगे भविष्य में अवश्य ऐसे ट्यूटोरियल बनाने के लिये योगदान करूंगा। नीचे जो लिंक है, उसका का भी अनुवाद करना चाहूँगा। [नीचे जो संस्कृत-शिक्षण-सामग्री का अनुाद किया गया है, उसका हमें मुद्रण करवाना चाहिये, जिससे हम उसे कार्यशाला के समय विद्यार्थियों और प्राध्यापकों को दे सकें। इसके मुद्रण के लिये सी.आई.एस. संस्था से अनुदान मांगा गया है।]

अतः इस सामग्री का मुद्रण करेंगे, तो अच्छा होगा। बाकि ट्यूटोरियल भविष्य में निश्चित ही करेंगे। परन्तु अभी इस प्रकल्प के साथ ये सामग्री मुद्रण को मैं जोडना नहीं चाहूंगा। अवश्य कुछ अन्य प्रकार से मैं इसके लिये विचार करूंगा।

https://sa.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%AA%E0%A5%80%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE:%E0%A4%B8%E0%A4%AD%E0%A4%BE#%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%A4%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%AA%E0%A5%80%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80

मुझे विश्वास है कि 10 वर्षों तक मैं जो कर रहा था वो योग्य था और आशा ये है कि आगे के दश वर्षों में संस्कृत विकिपीडिया के लिये कुछ अच्छा कर सकूँ, जिससे और भी लोग इस कार्य में जुडे और संस्कृत में विद्यमान ज्ञानगंगा विश्व में सब को निःशुल्क और सरलता से मिले। आप सभी का पुनः धन्यवाद। NehalDaveND (talk) 10:14, 10 October 2022 (UTC)[reply]

Funding recommendation and other suggestions from the South Asia Regional Funding Committee[edit]

Hi NehalDaveND, Thank you for your responses.

आपके आवाहन पत्र तथा सुझावों के प्रति दिए गए प्रतिसाद के संदर्भ हेतु समिती आपको पूर्ण अनुदान देने के लिए उत्सुक है। आपका अभिनंदन और इस प्रकल्पकार्य के लिए शुभचिंतन।

आप जिन जिन पुस्तकोंका एवं पत्रिकाऐंका स्कॅनिंग करने के पश्चात् उन्हे विकीमिडिया काॅमन्स पे स्थापित करना चाहते है वह हर पृष्ठ काॅपीराईट फ्री (प्रताधिकार मुक्त) होंना अत्यंत आवश्यक है। आपसे अनुरोध है की आप इस महत्वपूर्ण विषयकी ओर पुरा ध्यान बढाएँ और भारत एवं यू एस में प्रताधिकार मुक्त पृष्ठ ही काॅमन्स में भारित किए जाए इसकी तरफ पुरा ध्यान दे।

यह प्रकल्प आप जिन संस्थाओं या प्रकाशकों के साथ करना चाहते है उनसे भी अनुरोध है की वह अपना साहित्य प्रताधिकार मुक्त करें और वैसा अधिकृत पत्र जारीं करे।आपसीं सामंजस्य के लिए यह कृती आवश्यक है।

विकीसोर्स समुदाय के तज्ज्ञ सदस्योंके साथ आप वार्तालाप की संधी ले और उनसे प्रताधिकार मुक्त साहित्य के नियमों के विषय में आवश्यक नियम और जानकारी प्राप्त कर लें। प्रकल्प का काम शुरु होनेसे पहले आप यह प्रक्रिया पुरी करने की तरफ पुरा ध्यान दे तो प्रकल्प की यशस्विता अधिक रहेगी।

We are happy to fully fund the project and wish you the best of efforts during the next stages of this proposal.

As you would be working with the digitisation process and bringing that material to Wikimedia Commons, the committee recommends that you must ensure copyright status of the pages to be scanned. This information is important as admins on Wikimedia Commons might mass delete the digitised material if it doesn't stand the scrutiny. It must be ensured that the pages must be out of copyright both in India and US.

It is our recommendation that the publisher/partner organisation themselves declare the material under open licence. This can be achieved via an MoU which states the intent of releasing the copyright before the kickoff of the project or as the initial activity of the project.

We also recommend that you must reach out to the Wikisource community members in India to ensure that you have sufficient and relevant information about the workflow, copyright status and other important processes before the project is initiated.

On behalf of the South Asia Regional Funding Committee Aarya Joshi and THasan (WMF) (talk) 07:33, 17 October 2022 (UTC)[reply]

नमस्ते, आप सर्व को धन्यवाद। मैं स्वतन्त्र स्रोत का ही अन्वेषण करके मेन्यूस्क्रिप्ट या रेर बुक के रूप में उसे विकिस्रोत में अपलोड करूंगा। मैं इस बात से अवगत हूँ कि कोपीराइट में विद्यमान किसी भी स्रोत को विकिस्रोत में डाला नहीं जा सकता। लेखों का निर्माण भी ऐसे ही होगा कि वो पूर्णतः मेरे शब्दों में होगा परन्तु वो पञ्चशील के आधार पर ही बने होंगे। भारत और किसी अन्य देश में स्वतन्त्र रूप से उपयोग करने योग्य ही होगा। जिन संस्थाओं के साथ कार्य करने वाला हूँ, वें केवल मुझे बताएंगे कि ये पुस्तकें या हस्तप्रत हैं, जो कोपीराइट के बाहर हैं। बाकि कार्य तो हम जैसे करते हैं, वैसे ही होगा। मैंने सुना है कि विकि मेनिया या कोई अन्य कार्यक्रम होने वाला है, तो मैं उसमें प्रतिभागी बनने का प्रयास करूंगा और अन्य समुदाय से अधिक स्पष्टतः इस विषय में ज्ञान प्राप्त करने का प्रयास करूंगा। अन्त में मैं इतना ही कहूँगा कि एक भी विषय किसी कोपीराइट में नहीं हो सकता, तो ही हम उसे विकिस्रोत में रख सकते हैं, ये मूल विचार को ध्यान में रखते हुए ही मैंने ये प्रकल्प की परिकल्पना की है। आप अनुदान के लिये सोच रहे हैं, ये मेरे लिये भी आनन्द का विषय है। प्रयास रहेगा कि मैंने जो लिखा है, उसको शब्दशः पालन करके इस अनुदान को व्यर्थ न जाने दूँ। धन्यवाद। NehalDaveND (talk) 08:58, 17 October 2022 (UTC)[reply]

धन्यवाद.[edit]

तन्वीरजी और अन्य सभी का कोटिशः धन्यवाद कि इस आवेदन को स्वीकार किया गया। NehalDaveND (talk) 15:15, 19 October 2022 (UTC)[reply]

नमस्ते,
मैं अपनी व्यस्तता के चलते अच्छे मुझे जिस स्तर पर ये काम करना था उस स्तर पर काम नहीं कर पाया, अतः मुझे 6 से 7 महिने और चाहिये ताकि मैं सही से इसे पूर्ण कर सकूं। धन्यवाद। NehalDaveND (talk) 00:58, 6 September 2023 (UTC)[reply]
राँची में एक विकिपीडिया का सेमिनार आयोजित किया गया है, तो उसके लिये 12000 रूपये विमान की टिकट का खर्च करना है। निवास और भोजन की व्यवस्था स्वयं करने को सोचा है। धन्यवाद। NehalDaveND (talk) 12:53, 8 September 2023 (UTC)[reply]

अन्तिम विवरण / Final Report[edit]

English translation of Hindi

Hi everybody,

sorry[edit]

First of all, I would like to apologize for the delay in completing this project.

Reason 1 - I did not want to work alone in this project, because I wanted to involve some member and work together. So that I can prepare some members. In such a situation, I found a member OmANDLove ji. Although he is an old member, but he did not have the practice of writing articles, so I kept guiding him again and again and actively taught him how to write articles.

Reason 2 - I had taken a laptop grant, but I had a lot of problems in operating the MacBook which I got under the hardware donation program and the software was not installing. When it was done, O.S. It crashed and a lot of things got deleted.

Reason 3 - The grant taken for the laptop fell short. Because the laptop I had purchased was priced at a low price at the time of offer, but later its price was increased. So I had to work on my office systems and I could only do that if I worked overtime or went on vacation. So a little more time passed.

Reason 4 - The scanner is a bit big, so it could not be easily taken from office to home or from home to office, so scanning was done only when the conditions were favorable.

Reason 5 - I have found the manuscripts, but there is still a lot to be discovered. I was reducing the scans in the hope that I would get more. But now all the books found have been scanned.

Description[edit]

Manuscript - Om ji and I have found 4 manuscripts while searching and we feel that this is just the beginning, we may find more manuscripts. Because it is only after the launch of this project that we have started contacting everyone. After this, more manuscripts are expected to come from some scholars. But we realized that Sanskrit people know very little about Wikipedia, so we faced more problems in explaining and contacting people.

20 Articles - Although I have 9 years of practice in writing articles, till now I have written 400+ articles on Sanskrit Wikipedia. Therefore, I could write only 20 articles in this time. But I taught Om ji and activated him again in Sanskrit Wikipedia. However, he did not have the facility of laptop or any computer, so I gave him the MacBook of Hardware Grant, because it works well for simple work.


NehalDaveND - 404 to 414 [All articles are here https://sa.wikipedia.org/s/fqm] OmANDLove - 1 to 11 [All articles are here https://sa.wikipedia.org/s/1kuv]

Grant money - I had to buy a laptop worth Rs 1 lakh and I have bought a scanner worth Rs 60,000. Out of that 1 lakh, 12 thousand have gone to Ranchi, because a university there has assured us that they will help us in the following works.

1) Manuscript will be given for the scan program. 2) Will help in increasing the members of Sanskrit Wikipedia through workshops. 3) To teach editing in Wikipedia in their curriculum, they will get the curriculum passed in the Academic Council. 4) Will support the Sanskrit community through seminars etc.

Other travel expenses - 18365

All the journeys have been done by hiring a car from a local acquaintance. Hence, he had to pay Rs 800 per day fare and petrol expenses.

Contacted scholars and organizations at the following places.

Also visited various areas of Gandhinagar, Mahesana, Ambaji, Prantij, Palanpur, Deesa, Tharad, Patan, Kadi, Viramgam, Sidhpur, Dwarka, Okha, Mahuva, Surat, Vapi, Saputara and Ahmedabad.

Mostly the journey was only for one day, because it was necessary to reach back to the job. But at places like Dwarka and Ambaji, we had to stay in hotels also.

Hotel fare - 5000

Expenses for breakfast and lunch were Rs 8200.

The cost of mobile recharge is Rs 3000.

18365 journey 12000 Ranchi trip (6000 was also for hotel and food, but if you don't want to pay, it will be fine.) 08200 food etc 05000 hotel fare 03000 mobile recharge


52565 total cost

Expenses for taking some printouts and some other expenses have also been incurred, but I have not been able to keep track of everything. Retail expenses (parking, challan, accessories, medicines etc.) have reached Rs 4000. I have ranchi trip bills, but not for hotel - only flight.

Bills - The journey was done by local vehicle, hence there is no bill for it. Also provided food and hotel. Online transaction of mobile recharge was done.


  100000
 - 52565

   47435 this much amount is left with me.


Future plan -

1) I want to organize a Sanskrit Wikipedia workshop with the residual amount, so that I can activate other members in Sanskrit Wikipedia. 2) I want to take this manuscript scanning scheme forward. Because during this trip itself we came to know that there are many manuscripts, which no one has even seen yet. Through this project we can connect it with the Muktgyan Abhiyan. Along with this, efforts will also be made that some institutions which keep the manuscripts without scanning them, should also be linked to this scheme. 3) Unfortunately and due to circumstances, I was not able to get a laptop this time, hence the project got delayed, hence I want that I should be given a grant of the amount to get a laptop for further work, so that I can carry on with this project. I can take it.

Summary[edit]

Not everyone may be happy with this output. But you should keep in mind that while working, you somehow find time to travel with less money and contact scholars, and on top of that, other things have to be done before talking about the main topic. Then they know and they never know and so on. Some people help, they also want help in advance, hence finding time for that too, even after many struggles, I am now able to see that, when this project is carried out in the future, more books will be available and because of the experience. The output may be correct.

main results 1) Create 22+1 articles (A4 size = 300+) (([1]))

2) Uploaded 4 Manuscripts (Link - [2], [3], [4], [5])

3) Prepared 2 old members (User:OmANDLove and User:Aryavart)

4) Gave initial knowledge to 3 new members and they will be active next time when I will teach them editing in a workshop.

5) A path has been made for getting more manuscripts in the future. Hopefully, when this project is renewed, more manuscripts and articles will also come.

(Original Hindi report.)


सब को नमस्ते,

क्षमा[edit]

सर्व प्रथम में क्षमा चाहता हूं कि इस प्रोजेक्ट को पूर्ण करने में विलम्ब हो गया।

कारण 1 - मुझे इस प्रोजेक्ट में अकेले काम करना नहीं था, क्योंकि मैं चाहता था कि मैं किसी न किसी सदस्य को जोडुं और मिलकर काम करुं। ताकि कुछ सदस्यों को तो तैयार कर सकुं। ऐसे में मुझे एक सदस्य मिले OmANDLove जी। वैसे वो पुराने सदस्य हैं, परन्तु उनको लेख लिखने का अभ्यास नहीं था, तो बार बार उनका मार्गदर्शन करके उनको सक्रिय रूप से लेख लिखना सिखाता रहा।

कारण 2 - मैंने लेपटोप की ग्रान्ट ली थी, परन्तु हार्डवेर् डोनेश प्रोग्राम के अन्तर्गत जो मेकबुक मुझे मिली थी उसको चालने में मुझे बहुत समस्या हुई और सोफ्टवेर इन्स्टोल नहीं हो रहा था। जब हो गया था, तो ओ.एस. क्रेश कर गई और बहुत कुछ डिलिट हो गया।

कारण 3 - लेपटोप के लिये जो ग्रान्ट ली थी, वह पैसे कम पड गये। क्योंकि जो लेपटोप सोचा था, वो ओफर के समय कम दाम बता रहा था, बाद में उसके दाम बढ गये थे। अतः मुझे अपनी ओफिस के सिस्टम पर काम करना पडा और वो मैं केवल तब ही कर सकता था, जब मैं ओवर टाइम करुं या छुट्टि के दिन जाउँ। अतः समय कुछ अधिक ही हो गया।

कारण 4 - स्केनर थोडा बडा है, तो आसानी से ओफिस से घर या घर से ओफिस नहीं ले जा सकता था, तो अनुकूल स्थिति जब होती थी तब ही स्केन कर पता था।

कारण 5 - मुझे मेन्युस्क्रिप्ट्स् मिलि तो हैं, परन्तु अभी बहुत खोजनी बाकी है। तो अधिक मिल जाएगी ऐसी आशा में स्केन कम कर रहा था। परन्तु अब जितनी पुस्तक मिलि उनका स्केनिंग कर दिया है।

विवरण[edit]

मेन्युस्क्रिप्ट - मुझे और ओम जी को खोज ते खोजते 4 मेन्युस्क्रिप्ट्स् मिलि हैं और हमें लगता है कि अभी ये तो आरम्भ था, हमें और भी मेन्युस्क्रिप्ट मिल सकती हैं। क्योंकि इस प्रकल्प के चालु होने के पश्चात् ही हमने सब से अधिक सम्पर्क करना आरम्भ किया है। इसके बाद कुछ विद्वानों से और अधिक मेन्युस्क्रिप्ट आने का अनुमान है। परन्तु हमने ये अनुभव किया कि विकिपीडिया के विषय में संस्कृत के लोग बहुत कम जानते हैं, तो हमें लोगों को समझाने में और सम्पर्क करने में अधिक समस्या हुई।

22+1 आर्टिकल - वैसे तो आर्टिकल लिखने में मेरा 9 वर्ष का अभ्यास है, अब तक मैं संस्कृत विकिपीडिया पर 400+ आर्टिकल लिख चुका हूं। अतः इतने समय में 20 आर्टिकल लिख ही सकता था। परन्तु मैंने ओम जी को सिखाया और उनको फिर से संस्कृत विकिपीडिया में सक्रिय किया। वैसे उनके पास लेपटोप या कुछ कोम्प्युटर की सुविधा नहीं थी, अतः मैंने हार्डवेर ग्रान्ट का मेकबुक उनको दे दिया, क्योंकि वो बेझिक काम के लिये तो सही से काम करता है।

NehalDaveND - [All articles are here https://sa.wikipedia.org/s/fqm] OmANDLove - [All articles are here https://sa.wikipedia.org/s/1kuv]

ग्रान्ट का पैसा - मुझे 1 लाख का लेपटोप लेना था और 60000 का स्केनर मैंने लिया है। उस 1 लाख में से 12 हजार राँची की यात्रा में गये हैं, क्योंकि वहाँ के एक विश्वविद्यालय ने हमें विश्वास दिलाया है कि वे लोग हमें निम्न कामों के लिये सहायता करेंगे।

1) मेन्युस्क्रिप्ट स्केन प्रोग्राम के लिये मेन्युस्क्रिप्ट देंगे। 2) संस्कृत विकिपीडिया की वर्कशोप्स् के माध्यम से सदस्य बढाने में सहायता करेंगे। 3) उनके यहाँ जो अभ्यासक्रम में विकिपीडिया में सम्पादन करना सिखाने के लिये वे एकेडमिक् कान्सिल में अभ्यासक्रम पास करवाएँगे। 4) सेमिनार इत्यादि के माध्यम से संस्कृत कोम्युनिटि का सहयोग करेंगे।

यात्रा में अन्य खर्च हुए - 18365

सभी यात्रा लोकल परिचत व्यक्ति की कार को भाडे पर लेकर ही की है। अतः उनको एक दिन का 800 भाडा और पेट्रोल का जो खर्चा हुआ वो हुआ।

निम्न स्थलों पर विद्वानों और संस्थाओं से सम्पर्क किये।

गाँधीनगर, महेसाणा, अंबाजी, प्रांतिज, पालनपुर, डीसा, थराद, पाटण, कडी, विरमगाम, सिद्धपुर, द्वारका, ओखा, महुवा, सुरत, वापी, सापुतारा और अहमदाबाद के विविध एरिया पर भी गया था।

अधिकतर तो एक दिन की ही यात्रा होती थी, क्योंकि नोकरी पर वापस पहोंचना आवश्यक था। परन्तु द्वारका और अंबाजी जैसे स्थान पर होटल में भी रुकना पडा था।

होटल का भाडा - 5000

नास्ते और भोजनादि का खर्च - 8200 हुए हैं।

मोबाइल रिचार्ज का खर्च - 3000 हुआ है।

18365 यात्रा 12000 राँची यात्रा (6000 होटल और भोजन का भी हुआ था, परन्तु आप देना न चाहें तो चलेगा।) 08200 भोजनादि 05000 होटल का भाडा 03000 मोबाइल रिचार्ज


52565 कुल खर्चा


कुछ प्रिन्टाउट लेने के खर्च और कुछ और भी खर्च हुए हैं, परन्तु सब का हिसाब नहीं रख पाया हूँ। फुटकर खर्चा (पार्किंग, चालान, सहायक सामग्री, दवाई इत्यादि) 4000 तक पहुंचा है। राँची यात्रा का फ्लाइट टिकिट का बिल मेरे पास ये। पर होटेल का नहीं है।

बिल्स् - यात्रा लोकल विहिकल से की है, अतः उसका कोई बिल नहीं है। भोजन और होटल में भी केश दिया है। मोबाइल रिचार्ज का ओनलाइन ट्रान्झेक्शन किया था।


 100000
- 52565

  47435 इतनी राशि मेरे पास बची है।


भविष्य की योजना -

1) मैं चाहता हूँ कि अवशिष्ट राशि से मैं एक संस्कृत विकिपीडिया की कार्यशाला का आयोजन करुं, जिससे मैं संसंकृत विकिपीडिया में अन्य सदस्यों को सक्रिय कर सकूं। 2) मैं इस मेन्युस्क्रिप्ट स्केनिंग योजना को आगे लेकर जाना चाहता हूँ। क्योंकि इस यात्रा के समय ही हमें पता चला है कि बहुत सी मेन्युस्क्रिप्ट्स हैं, जिनको अभी किसी ने देखा तक नहीं है। इस प्रकल्प के माध्यम से हम उसे मुक्तज्ञान अभियान से जोड सकते हैं। इसके साथ साथ यह प्रयास भी रहेगा कि कुछ संस्थाएं जो बिना किसी स्केन किये मेन्युस्क्रिप्ट् को रखती है, उनको भी इस योजना से जोडा जाए। 3) दुर्भाग्यवश और परिस्थितियों के कारण में इस बार लेपटोप नहीं ले पाया, अतः प्रकल्प में विलम्ब भी हुआ, अतः मैं चाहता हूँ कि मुझे आगे के कार्य के लिये एक लेपटोप लेने जितनी राशि का अनुदान दिया जाए, जिससे की मैं इस प्रोजेक्ट को आगे ले जा सकूं।


सारांश[edit]

हो सकता है कि सब इस आउटपुट से खुश न हो। परन्तु आपको ये ध्यान में रखना चाहिये कि नोकरी करते करते जैसे तैसे समय निकाल कर कम पैसों में यात्रा करना और विद्वानों से सम्पर्क करना ऊपर से मुख्य विषय पर बात करने से पहले दूसरी दूसरी बातें करनी पडती है। फिर उनको पता होता है और कभी नहीं पता होता है इत्यादि बहुत कुछ। कुछ लोग सहायता करते हैं, तो सामने सहायता भी चाहते हैं, तो उसके लिये भी समय नीकालना इत्यादि अनेकानेक संघर्ष के बाद भी मैं अब देख पा रहा हूँ कि आगे जब ये प्रकल्प को किया जाएगा, तो पुस्तक अधिक मिलेंगी और अनुभव के कारण आउटपुट सही हो सकता है।

  • मुख्य परिणाम

1) 22+1 आर्टिक्स् बनाए (A4 size = 300+) ([6])

2) 4 मेन्युस्क्रिप्ट्स् अपलोड की (Link - [7], [8], [9], [10]

3) 2 पुराने सदस्यों को तैयार किया (User:OmANDLove and User:आर्यावर्त)

4) 3 नये सदस्यों को आरम्भिक ज्ञान दिया और अगली बार वो सक्रिय रहेंगे, जब मैं एक वर्कशोप में उनको सम्पादन सिखा दुंगा।

5) आने वाले समय में अधिक मेन्युस्क्रिप्ट मिल इसके लिये एक मार्ग बना दिया है। आशा है कि जब ये प्रोजेक्ट रिन्यू होगा, तो अधिक मेन्युस्क्रिप्ट आएंगी और आर्टिकल्स् भी।

NehalDaveND (talk) 12:35, 20 February 2024 (UTC)[reply]