Jump to content

VisualEditor/Newsletter/2018/October/hi

From Meta, a Wikimedia project coordination wiki
This page is a translated version of the page VisualEditor/Newsletter/2018/October and the translation is 97% complete.

Editing News #2—2018

इसको अन्य भाषा में पढ़ेंइस बहुभाषी समाचारपत्र के लिए सदस्य सूची

क्या आप जानते थे?

क्या आप जानते थे कि आप यथादृश्य सम्पादिका को मोबाइल उपकरण पर भी काम में ले सकते हैं?

स्क्रिनशॉट में पेंसिल के आयकन की स्थिति को बताया गया है

सम्पादन आरम्भ करने के लिए पेंसिल के आयकन पर दबायें। पृष्ठ सम्भवतया विकिपाठ सम्पादक में खुले।

आपको उपकरण-बार में एक अन्य पेंसिल आयकन दिखेगा। यथादृश्य सम्पादिका और विकिपाठ सम्पादक के मध्य बदलने के लिए इस पेंसिल आयकन पर दबायें।

मेनु वाली उपकरण सूची खुलेगी

जब आप काम पूरा कर लें तो इसे प्रकाशित करना याद रखें।

आप सदस्य निर्देशिका जिसमें यथादृश्य सम्पादिका को काम में कैसे लें की अधिक जानकारी मिलेगी, को पढ़ सकते हैं और अनुवाद करने में सहायता कर सकते हैं।

पिछले समाचार पत्र के बाद से सम्पादक दल ने 2017 विकिपाठ सम्पादक और यथादृश्य अन्तर उपकरण पर अपना अधिकतम कार्य पूर्ण कर लिया है। दल अब यह पता लगाने में लग गया है कि मोबाइल उपकरणों का प्रयोग करने वाले सम्पादकों की क्या आवश्यकताएँ हैं। उनका कार्यपटल फैब्रिकैटर पर उपलब्ध है। उनकी वर्तमान प्राथमिकताएँ त्रुटियाँ ठीक करना और मोबाइल सम्पादन को बेहतर बनाना है।

हाल में हुये परिवर्तन

चलिए साथ काम करते हैं

  • सम्पादक दल मोबाइल वेबसाइट पर यथादृश्य सम्पादिका को सुधारना चाहता है। कृपया उनके विचारों को पढ़ें और दल को बतायें कि आपके विचार में मोबाइल साइट प्रयोग करने वाले सम्पादकों के लिये क्या सहायक होगा।
  • समुदाय इच्छासूची सर्वेक्षण अगले सप्ताह आरम्भ होने वाला है।
  • यदि आप यह अपनी पसंद की भाषा में नहीं पढ़ रहे हैं तो कृपया अनुवाद करने में सहायता करें! अनुवादक डाक सूची की सदस्यता लें अथवा सीधे हमें सम्पर्क करें। जब अगला संस्करण अनुवाद के लिए उपलब्ध होगा, हम आपको सूचित करेंगे। Thank you!

Whatamidoing (WMF) (talk)