VisualEditor/Newsletter/2018/October/hi
Appearance
Editing News #2—2018
इसको अन्य भाषा में पढ़ें • इस बहुभाषी समाचारपत्र के लिए सदस्य सूची
क्या आप जानते थे?
पिछले समाचार पत्र के बाद से सम्पादक दल ने 2017 विकिपाठ सम्पादक और यथादृश्य अन्तर उपकरण पर अपना अधिकतम कार्य पूर्ण कर लिया है। दल अब यह पता लगाने में लग गया है कि मोबाइल उपकरणों का प्रयोग करने वाले सम्पादकों की क्या आवश्यकताएँ हैं। उनका कार्यपटल फैब्रिकैटर पर उपलब्ध है। उनकी वर्तमान प्राथमिकताएँ त्रुटियाँ ठीक करना और मोबाइल सम्पादन को बेहतर बनाना है।
हाल में हुये परिवर्तन
- सम्पादन टीम मोबाइल सम्पादनों के बारे में प्रारम्भिक विवरण प्रकाशित कर चुकी है।
- सम्पादक दल मोबाइल वेबसाइट पर यथादृश्य सम्पादिका के बनावट का अध्ययन आरम्भ कर चुका है। नये सम्पादकों को स्मार्टफोन पर आधारभूत कार्य करने में भी समस्या आती है, जैसे कि विकिपीडिया लेखों की कड़ियाँ जोड़ना। आप रिपोर्ट पढ़ कर सकते हैं।
- पाठक दल अलग मोबाइल आधारित योगदान परियोजना पर काम कर रहा है।
- अब 2006 विकिपाठ सम्पादक काम नहीं करेगा। यदि आप यह उपकरण पटी काम में लेते हैं, तो अब आपको कोई उपकरण पटी नहीं दिखेगी। आप अपनी सम्पादन वरियताओं, गैजेट वरियताओं अथवा बीटा सुविधाओं में अन्य सम्पादक का चुनाव कर सकते हैं।
- सम्पादक दल ने इस अभिलेखित सार्वजनिक प्रस्तुति में यथादृश्य सम्पादिका की स्थिति और इतिहास का वर्णन किया है। (29 मिनट, 30 सेकंड पर आरम्भ)
- भाषा दल ने अन्तर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस पर पिछले माह सामग्री अनुवाद का नया संस्करण (सीएक्स2) जारी किया। यह साँचों, सूचियों और चित्रों को यथादृश्य सम्पादिका में समर्थित करने के लिए संकलित करता है। जब अनूदित लेख को प्रकाशित किया जाता है तो यह अच्छा विकिपाठ भी निर्मित करता है। [१]
चलिए साथ काम करते हैं
- सम्पादक दल मोबाइल वेबसाइट पर यथादृश्य सम्पादिका को सुधारना चाहता है। कृपया उनके विचारों को पढ़ें और दल को बतायें कि आपके विचार में मोबाइल साइट प्रयोग करने वाले सम्पादकों के लिये क्या सहायक होगा।
- समुदाय इच्छासूची सर्वेक्षण अगले सप्ताह आरम्भ होने वाला है।
- यदि आप यह अपनी पसंद की भाषा में नहीं पढ़ रहे हैं तो कृपया अनुवाद करने में सहायता करें! अनुवादक डाक सूची की सदस्यता लें अथवा सीधे हमें सम्पर्क करें। जब अगला संस्करण अनुवाद के लिए उपलब्ध होगा, हम आपको सूचित करेंगे। Thank you!