सार्वभौमिक आचार संहिता/संशोधित प्रवर्तन दिशानिर्देश/घोषणा/मतदाता द्वारा टिप्पणी पर विश्लेषण रिपोर्ट

From Meta, a Wikimedia project coordination wiki
सार्वभौमिक आचार संहिता

संशोधित यूसीओसी प्रवर्तन दिशानिर्देशों के अनुसमर्थन वोट से मतदाता टिप्पणियों पर रिपोर्ट

आप इस संदेश को मेटा-विकी पर अतिरिक्त भाषाओं में अनुवादित पा सकते हैं।

सभी को नमस्कार,

सार्वभौमिक आचार संहिता परियोजना टीम ने संशोधित सार्वभौमिक आचार संहिता प्रवर्तन दिशानिर्देश पर अनुसमर्थन वोट के साथ टिप्पणियों का विश्लेषण पूर्ण कर लिया है।

सर्वेक्षण के सभी उत्तरदाताओं को संशोधित प्रवर्तन दिशानिर्देशों के मसौदे दस्तावेज़ की सामग्री के बारे में टिप्पणी प्रदान करने का अवसर प्रदान किया गया। २०२२ में २७ भाषाओं में ६५७ टिप्पणीकारों की तुलना में; कुल ३६९ प्रतिभागियों ने १८ भाषाओं में इनपर टिप्पणियाँ कीं। ट्रस्ट एंड सेफ्टी पॉलिसी टीम ने इन परिणामों का विश्लेषण पूर्ण किया, टिप्पणियों के भीतर प्रमुख विषयों और फ़ोकस के क्षेत्रों की पहचान करने के लिए टिप्पणियों को वर्गीकृत किया गया। रिपोर्ट यहाँ मेटा-विकी पर अनुवादित संस्करणों में उपलब्ध है। कृपया अपनी भाषा में अनुवाद करने में सहायता करें।

एक बार फिर, हम उन सभी के आभारी हैं जिन्होंने मतदान और चर्चाओं में भाग लिया। सार्वभौमिक आचार संहिता और इसके प्रवर्तन दिशानिर्देशों के बारे में अधिक जानकारी मेटा-विकी पर पाई जा सकती है।

सार्वभौमिक आचार संहिता प्रोजेक्ट टीम की ओर से,