यथादृश्य सम्पादिका/सूचनापत्र/2014/दिसंबर

From Meta, a Wikimedia project coordination wiki
This page is a translated version of the page VisualEditor/Newsletter/2014/December and the translation is 100% complete.


यथादृश्य सम्पादिका
स्क्रीनशॉट में सारणी में स्तम्भ जोड़ने अथवा हटाने का तरिका दिखाया गया है।

क्या आप जानते हो?

मूल सारणी का सम्पादन अब यथादृश्य सम्पादिका में उपलब्ध है। आप बटन पर क्लिक करके सारणी में स्तम्भ अथवा पंक्ति जोड़ और हटा सकते हो।

सदस्य दिशानिर्देश पर यथादृश्य सम्पादिका के उपयोग सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

पिछले न्यूज़लेटर (समाचार प्रकाशन) के बाद सम्पादिका सदस्यों ने विभिन्न त्रुटियों में सुधार किया तथा सारणी सम्पादन और निष्पादन पर कार्य किया। उनकी साप्ताहिक स्थिति रपटें मीडियाविकि डॉट ऑर्ग पर पोस्ट की हुई हैं। भावी योजनायें यथादृश्य सम्पादिका दिशानिर्देश पर पोस्ट किये हुये हैं। यथादृश्य सम्पादिका को विभिन्न सैकड़ों विकियों पर चालु किया गया जिसमें ऑप्ट-इन बीटा रूपलेख शामिल हैं, को नवम्बर तक लागू किया। इसमें विक्षनरी (जो मुख्यतः साँचों पर निर्भर हैं) और सभी विकिस्रोत (जहाँ ProofreadPage के साथ एकीकरण के लिए प्रतीक्षारत हैं)।

हाल ही में सुधार

सारणी सम्पादन के लिए मूलभूत सुविधा अब उपलब्ध है। आप सारणी को जोड़ एवं हटा सकते हो इसके अतिरिक्त इसमें स्तम्भ और पंक्तियाँ भी जोड़ी एवं घटाई जा सकती हैं। किसी सारणी के लिए शीर्षक को स्थापित एवं हटाया जा सकता है तथा सारणी के कक्षों का विलय किया जा सकता है। किसी कक्ष में सामग्री परिवर्तित करने के लिए इसके अन्दर दोहरा-क्लिक करें। इसमें अधिक सुविधायें आने वाले महीनों में जोड़ी जायेंगी। इसके अतिरिक्त यथादृश्य सम्पादिका अब टूटे हुये, अवैध rowspan और colspan तत्वों को सुधारने की कोशिश के स्थान पर उन्हें उपेक्षित करता है।

आप यथादृश्य सम्पादिका में उपकरण मेन्यु अथवा ^ Ctrl+F अथवा ⌘ Cmd+F दबाकर खोजें और प्रतिस्थापित करें का उपयोग भी कर सकते हो।

अब आप साधारण <blockquote> अनुच्छेदों की सामग्री को उद्धरित अथवा तीरछा करने के लिए निर्मित एवं सम्पादित कर सकते हो। इसमें "Paragraph" को "Block quote" में बदल देता है।

कुछ नये कुँजीपटल अनुक्रम सामग्री को प्रारूप में डालने के लिए प्रयुक्त किये जा सकते हैं। पंक्ति के आरम्भ में "* " लिखने पर यह उसे गोल बिन्दु सूची में; "1." अथवा "#" इसे क्रमांकित सूची के रूप में बनाता है; "==" इसे अनुभाग शीर्षक का रूप दे देता है; ": " इसे ब्लॉककोट के रूप में बनायेगा। यदि आप ये उपकरण काम में नहीं लेना चाहते तो आप प्रारूपित परिवर्तनों को अनडू से पूर्ववत कर सकते हो।

इसके अलावा यहाँ दो अन्य कुँजीपटल अनुक्रम हैं: "[[" कड़ी उपकरण कोलने के लिए और "{{" साँचा उपकरणों को खोलने के लिए, जिससे अनुभवी सम्पादकों को सहायता मिल सके। मौजूदा मानक कुंजीपटल अल्पमार्ग जैसे कड़ी सम्पादक खोलने के लिए ^ Ctrl+K अभी भी काम कर रहे हैं।

आप अनुप्रेषित श्रेणी भी जोड़ सकते हो, जिसे यथादृश्य सम्पादिका इसके लक्ष्य से जोड़ेगी। विवरण पृष्ठ रहित श्रेणियाँ अब लाल रंग में प्रदर्शित होगी।

आप अब चित्रदीर्घाओं को पुनः विकिपाठ स्रोत की भाँति निर्मित एवं सम्पादित कर सकते हो।

भावी दृष्टि

वर्तमान यथादृश्य सम्पादिका की बनावट सदस्य अनुभव समूह द्वारा स्वरूपित नये कथानक के साथ परिवर्तित की जायेगी। नया कथानक मीडियाविकि डॉट ओर्ग पर दिसम्बर के अन्त तक एवं अन्य स्थलों पर जनवरी के प्रारम्भ में दिखाई देगा। (आप एक विकासक पुराना "अपेक्स" कथानक और नया "मीडियाविकि" वाला कथानक जो प्रतिस्थापित होने वाला है, का पूर्वावलोकन कर सकते हो।)

सम्पादन दल उद्धरणों के लिए स्वतः-पूरित सुविधायें जोड़ने की योजना जनवरी के लिए बना रहा है।

योजनाबद्ध मीडिया खोज सम्भाषण परिवर्तन सम्भावित तस्वीरों में खोजना आसान बनायेगा।

चलो एक साथ चलते हैं

  • अपने विचार प्रस्तुत करने और अपने प्रश्न पूछने के लिए mw:VisualEditor/Feedback का उपयोग करें।
  • अधिकतर भाषाओं के लिए सदस्य दिशानिर्देश का अनुवाद पूराना हो चुका है। केवल यूक्रेनी, पुर्तगाली, स्पेनी, फ्रांसीसी और जर्मन अनुवाद लगभग वर्तमान के साथ हैं। कृपया अपनी भाषा बोलने वाले सदस्यों के लिए वर्तमान अनुवाद को पूर्ण करें।
  • सम्पादक दल से आईआरसी द्वारा कार्यालय समय में बात करें। अगला सत्र बुधवार, ७ जनवरी २०१५ को 22:00 यूटीसी बजे है।
  • फब्रिकटोर पर मेनू के प्रारूप हेतु "Bold" और "Italic" आइकॉन निवेदित करें।
  • रूपरेखा अनुसंधान दल यह देखना चाहता है कि वास्तविक संपादक कैसे कार्य करते हैं। कृपया अनुसंधान कार्यक्रम पर खाता खोलें
  • यदि आप समाचारपत्र के अनुवाद में सहायता करना चाहते हैं, तो आप अनुवादक संदेश सूची पर सदस्यता लें या संपर्क करें, जिससे हम आपको अगले आने वाले मुद्दे हेतु सूचना देंगे।

Elitre (WMF)