Stewards/elections 2011/Guidelines/hi

From Meta, a Wikimedia project coordination wiki
This page guides users interested in voting or being a candidate in the steward elections. Please read each relevant section below.

मतदाता[edit]

वोट करने से पूर्व निम्न आवश्यकताएँ पूरी करना आवश्यक है-

  • सबसे पहले तो आपका इस मेटा विकि पर खाता होना आवश्यक है
  • एक वैश्विक खाता अथवा मेटा विकि पर एक खाता जिसके सदस्य पृष्ठ पर आपके घरेलु विकि के सदस्य पृष्ठ का लिंक एवं आपके घरेलु विकि के सदस्य पृष्ठ पर मेटा विकि के सदस्य पृष्ठ का लिंक
  • आपका खाता समान्यतया बाट या स्वचालित कार्यों के लिये प्रयोग न किया जाता हो
  • १ नबम्बर २०१० से पहले समस्त विकि प्रोजेक्टस या अकेले आपके घरेलु विकि पर कुल संपादन संख्या कम से कम ६०० या इससे ज्यादा हो
  • १ अगस्त २०१० एवं ३१ जनवरी २०११ के बीच में आपके संपादनो की कुल संख्या समस्त विकि प्रोजेक्टस या अकेले आपके घरेलु विकि पर कम से कम ५० या इससे ज्यादा हो

मतदान हेतु स्वत: अपनी योग्यता जाँचे

अनुवादक[edit]

कृपया इन भाषाओं को अपनी भाषा में अनुवाद करने हेतु सहायता करे-

उम्मीदवारों हेतु सुझाव[edit]

  • आप प्रत्याशियों से Stewards/elections 2011/Questions पर अपना प्रशन पुछ सकते है।
  • आप अपने वोट के साथ आपके मत को स्पष्ट करने के लिये एक छोटा संदेश दे सकते है, अत्यंत लम्बे वार्ता वार्ता पृष्ठ पर स्थान्तरित किये जा सकते है इससे अवगत कराने हेतु वहां एक सूचना लिंक जोड़ा जा सकता है ताँकि अन्य सदस्य उस वार्ता को पढ सकें।
  • जिन सदस्यों ने केन्द्रिय सूचना को असमर्थ कर हटा रखा है आप उन्हे (जो मतदान के लिये उत्सुक हो) को यह सूचना दे सकते है।

उम्मीदवार प्रत्याशी[edit]

निवेदन[edit]

कृपया आवेदन करने से पहले, आपके द्वारा निम्न शर्तों का पालन आवश्यक है, आप-

  • स्टीवर्ड, चेकयुजर, ओवरसाइट, and गोपनियता संबंधित विकिनीतियों से अवगत तथा इनके पालन के लिये प्रतिबद्ध हो।
  • आपका एक वैश्विक खाता हो
  • इस मेटा विकि पर एक सदस्य खाता हो जो आपके घरेलु खाते से जुड़ा हुआ हो।
  • किसी भी विकिमीडिया फाउण्डेशन के प्रोजेक्ट पर आप कम से कम ६ माह तक सक्रिय रहें हो।
  • किसी भी (कम से कम एक) विकिमीडिया फाउण्डेशन के प्रोजेक्ट पर आप कम से कम ३ माह तक प्रबंधक के पद पर रहे हो।

(आप उपरोक्त योग्यताएँ स्वत: जाँच सकते है।)

इसके अलावा स्टीवर्डस के कार्य कानूनी मामलों में भागीदारी भी रखते है (इसके लिये चेकयुजर एवं ओवरसाइट संबंधित विकिनीतियाँ देखें), अत: आप

  • कम से कम १८ वर्ष की आयु के होने चाहिये एवं अपनी निजी जानकारी फाउण्डेशन को भी मतदान पूर्ण होने से पूर्व उपलब्ध कराये
  • अपना पूरा नाम एवं कोई निजी प्रमाण पत्र विकिमीडिया फाउण्डेशन को उपलब्ध कारायें

स्टीवर्ड्स मुख्यत कई भाषाओं के विकियों पर कार्य करते है परन्तु यह एक आवश्यकता नहीं है, वे आवश्यकता पडने पर उपलब्ध होने चाहिये। इसके अलावा The स्टीवर्ड नीतियाँ इनके लिये कई सीमाएँ लगा देती है जैसे जिस प्रोजेक्ट पर वे सक्रिय हो वहाँ पक्षपात आदि रोकने हेतु अपने अधिकारों का प्रयोग नहीं कर सकते एवं स्टीवर्ड सहायता पृष्ठ पर सदा सहायता के लिये उत्साहित रहें। वे इसके लिये freenode IRC #wikimedia-stewardsजुड़ें चैनल से भी जुड़ सकते है।

असक्रिय स्टीवर्ड्स को उनके अधिकार से वंचित कर दिया जायेगा.

आवेदन[edit]

अगर आप अपने आप को नामांकित करना चाहते है तो कृपया निम्न प्रक्रिया पूर्ण करे.

अपना संदेश बनाये[edit]

  • एक उपपृष्ठ बनाये (इसे खोले एवं सहेजें)

  • इस पेज पर निम्न सूचना डाले:
    • आपका वास्तविक नाम(वैकल्पिक);
    • आपके मेटा काते के सदस्य पृष्ठ का लिंक एवं अन्य खाते का जो आवश्यकताओं को पूरा करता हो।
    • सभी भाषाएं जिन्हे आप लिख एवं पढ सकते है उनकी सूची बनाये, इसको "en-3", "es-3" or "es-2" की तरह दर्शाकर दिखाये(इसके लिये {{user language}} देखें).
    • विकिमीडिया फाउण्डेशन के किसी प्रोजेक्ट में आपकी सदस्य, प्रबंधक एवं प्रशासक के रुप में भागेदारी का संक्षिप्त विवरण, इसके साथ अन्य सहायक कार्य जैसे ईमेल सदस्य गुट आदि में भी अपनी भागेदारी का संक्षिप्त विवरण दें।
  • अब अपना वोट पेज बनाये(ज्यादा संशोधन की कोई जरुरत नहीं, केवल पेज बनाये):

निजी परिचय प्रमाण पत्र[edit]