Jump to content

अनुदान-संचयन 2012/अनुवाद/AdrianneW अपील

From Meta, a Wikimedia project coordination wiki
This page is a translated version of the page Fundraising 2012/Translation/AdrianneW Appeal and the translation is 100% complete.

1

उस विशाल उपन्यास को खत्म करने में मुझे बहुत समय लगा, परन्तु मैं प्रेम में पड़ गई। पांचवीं कक्षा में हमें अपने सहपाठियों को किसी भी विषय के बारे में पढ़ाना था। मैंने उन्नीसवीं सदी के साहित्य पर लेक्चर दिया।

आज, जैसा कि आपने शायद अनुमान लगाया होगा, मैं अंग्रेज़ी की प्राध्यापिका हूँ। मैं विकिपीडिया पर भी योगदान देती हूँ, जिसमें मैं मेरी शेली, फ्रैंकनस्टाइन की लेखिका, और जेन ऑस्टेन, जिन्होंने प्राइड एण्ड प्रिज्युडिस लिखी थी, के लेख सम्पादित करती हूँ।

जब मैं विकिपीडिया पर अपने कार्य के बारे में सोचती हूँ, तब मैं अपने को केवल जानकारी डालने वाले की तरह नहीं सोचती; मैं अपने को एक अध्यापिका समझती हूँ। विकिपीडिया की वजह से मेरी पहुँच किसी भी कक्षा से अधिक दायरे तक फ़ैली हुई है। केवल पिछले महीने में ही जेन ऑस्टिन का लेख 115,000 से अधिक बार देखा गया था।

मेरे विश्विद्यालय में मेरी कई गुणवत्तापूर्ण संसाधनों तक पहुँच है। परन्तु ज्यादातर लोग इन स्रोतों तक नहीं पहुँच सकते; ये स्रोत पेवॉल के पीछे छुपे हुए हैं। विकिपीडिया पर संपादन करने से मैं इस अन्याय को ठीक करने में मदद कर सकती हूँ।

मुझे ज्ञानार्जन पसंद है। हमेशा रहा है। यही वजह है कि मेरा दृढ़ मत है कि यह हर किसी के लिए उपलब्ध होना चाहिए।

क्या आप सहमत हैं? अगर हाँ, तो फिर मेरी तरह विकिपीडिया को अपना समर्थन दें।

Bio

एड्रियान का अनुसंधान 18वी सदी के ब्रिटिश साहित्य पर केंद्रित है।डिजिटल लर्निंग एण्ड रिसर्च की अपनी पोस्टडॉक्टोरल में यह अपने सहयोगियों को अपनी कक्षाओं में विकिपीडिया को एकीकृत करने के लिए नए तरीके खोजने में मदद करती हैं।