Jump to content

Meta:WMF कार्यालय IT

From Meta, a Wikimedia project coordination wiki
This page is a translated version of the page Meta:WMF Office IT and the translation is 100% complete.
इस पृष्ठ पर मेटा-विकि पर WMF कार्यालय IT (wmf-officeit) समूह के बारे में जानकारी प्रदान की गई है।

WMF कार्यालय IT समूह विकिमीडिया संस्थान के कार्यालय IT दल को मेटा-विकि पर केंद्रीय रूप से लॉग-इन किए हुए विकिमीडिया संस्थान कर्मचारियों के खाते बनाने और ग्लोबल रूप से पुनः नामकृत या फिर लॉक करने की अनुमति देने के लिए बनाया गया था।

अधिकार

इस सदस्य समूह में सदस्यता निम्न सदस्य अधिकार प्रदान करता है (सदस्य समूह अधिकार देखें):

  • अपने सम्पादन अपने आप परीक्षित चिह्नित करवाना (autopatrol)
  • ग्लोबल खाता लॉक या अनलॉक करना (centralauth-lock)
  • ग्लोबल खातों का पुनः नामकरण करना (centralauth-rename)
  • नए सदस्य खाते बनाना (createaccount)
  • रेट सीमाओं से प्रभावित न होना (noratelimit)
  • दो-कारक प्रमाणीकरण सक्षम करना (oathauth-enable)
  • अस्वीकार्य शीर्षकों या सदस्यनामों की सूची को ओवर्राइड करना (tboverride)

सदस्य